Lic Agent Kaise Bane Full Details Like – Age, apply online, Qualification

Lic Agent Kaise Bane – नमस्कार दोस्तों Ganesha Traders पर आपका बहुत बहुत सुवागत है | जेसे की सब को पता है इस situation में जॉब मिलना या कोइ भी बिजनस करना कितना मुस्किल है | पर आप LIC Agent बनके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है | आज हम बात करेंगे की अगर कोइ व्यक्ति LIC का Agent बनाना चाहता है तो उसकी क्या Age होनी चाहिए और क्या Qualification होनी चाहिए | और वो किस प्रकार से LIC Agent के लिए apply कर सकता है तो चलिए जानते है |

आईए जानते हैं Lic Agent Kaise Bane

दोस्तों लाखों लोग एलआईसी के एजेंट बनकर एक अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं तो आप भी आसान तरीके से नीचे दिए गए सारी जानकारी को फॉलो करके आप भी एलआईसी के एजेंट बन सकते हैं और आप भी दूसरों की लाइफ इंश्योरेंस के बारे में बात कर उनका जीवन Secure करके आप ही किसी की सहायता कर सकते हैं और कुछ पैसा आप भी कमा सकते हैं.

Lic Agent banene के लिए Age

तो अगर कोइ व्यक्ति LIC का Agent बनाना चाहता है तो कम से कम Age होनी चाहिए वो है  18 वर्ष , दोस्तों अगर आपकी एज 18 वर्ष हो चुकी है तो आप लिक एजेंट बनने के लिए एलिजिबल हैं और अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप आपके पिताजी या माताजी किसी को भी एजेंट बनकर आप आपकी क्लाइंट्स उनकी आईडी में जोड़ सकते हैं या जो भी क्लाइंट है वह आपके पापा को बात कर या माताजी को बात कर आप या किसी दोस्त या फैमिली मेंबर्स को बात कर उनके कोड में वह पॉलिसी करवा के आप कमीशन कमा सकते हैं,

Lic Agent Banene के लिए Qualification

LIC Agent बनने के लिया Qualification होनी चाहिए वो है | ग्रामीण ( Rural एरिया ) से Belong करने वालो के लिया 10th Class पास और शेहरी एरिया (Urban area ) से Belong करने वालो के लिए 12th पास, तो दोस्तों अगर आप भी ग्रामीण एरिया में रहते हैं तो अगर आप 12th पास हैं तो आप लिक के एजेंट बन सकते हैं या आप किसी शहर में रहते हैं वहां पर आप लिक एजेंट बनना चाहते हैं तो आपके पास ट्वेल्थ का क्वालिफिकेशन होना जरूरी है यानी आप 12th पास होना जरूरी है.

LIC Agent Banene के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

दोस्तों एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपके पास कौन-कौन से ऐसे डॉक्यूमेंट होना बहुत जरूरी है उनकी लिस्ट हमें ने नीचे बताई है

  • पासपोर्ट साइज़ की 6 फोटो
  • दसवीं और बारहवीं के अंक पत्र की छायाप्रति
  • निवास प्रमाण पत्र, वोटर आई डी, आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

Lic Agent Banene के लिए Online Apply केसे करे |

ऑनलाइन LIC Agent Apply  के लिए आप  LIC की वेबसाइट agencycareer.licindia.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हो , इसके पश्चात LIC  से आपको Call या email मिलेगी , जिसमें आपको Next क्या करना होगा वो सारी जानकारी बताई जाएगी  और नियमों के बारे में बताया जाता है, Online Apply में आपको सिर्फ शुरूआती जानकारी प्राप्त होती है, और अगर आप ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप आपके एरिया के नजदीक में जो भी एलआईसी का कार्यालय है वहां पर जाकर आप संपर्क कर सकते हैं वहां एलआईसी का कोई अधिकारी आपको सारी जानकारी दे देंगे

Lic Agent Banene के Benefits

  • वैसे तो लिक एजेंट बनने के बहुत सारे फायदे हैं आप लिक एजेंट बनकर एक पार्ट टाइम जब भी कर सकते हैं और एलआईसी को आप एक फुल टाइम वर्क के रूप में भी ले सकते हैं
  • Agent द्वारा अगर कोइ पालिसी करवाई जाती है तो वो उस पालिसी व् प्रीमियम में लगभग 35% का commission प्राप्त कर सकता है |
  • Agent को ग्रेज्युटी Benefit  के साथ-साथ कार्यालय भत्ता, Travel allowance, Reimbursement of stationery expenses, डायरी, केलेंडर , विजिटिंग कार्ड लेटर पेड आदि भी दिए जाते है |
  • sales experience होने के बाद आप बिफिन्न करे के क्लब के लिए भी eligible हो जाते हो
  • Agent बनने के बाद sales experience का भी लाभ मिलेगा जेसे अगर future में LIC किसी भी प्रकार की VACANCY निकलती है तो आपको sales experience का लाभ मिलेगा

Conclusion – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है एलआईसी एजेंट कैसे बने लगभग लगभग सारी चीज हमने इस आर्टिकल में कर कर ली है अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो यह आपके दोस्त और फैमिली मेंबर्स के साथ जरूर से शेयर करें ताकि वह भी एलआईसी के एजेंट बन सके.

Lic Most Selling Plans List

Lic New Endowment Plan 914 In Hindi

Lic New Jeevan Anand Plan 915 Details In Hindi 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *