LIC Jeevan Arogya Plan

LIC Jeevan Arogya Plan In Hindi – Benefits, Premium, Covered Surgery List

LIC Jeevan Arogya Plan In Hindi – Benefits, Premium, Covered Surgery List नमस्कार दोस्तों engish yug पर आपका बहुत बहुत स्वागत है | इस वेबसाइट पर आपको LIC के Plans की Details hindi में मिलेगी | आज हम बात करेंगे LIC के Lic Jeevan Arogya Plan के बारे में | जिसका प्लान नंबर है 904 | एलआईसी जीवन आरोग्य एक Non-Linked स्वास्थ्य बीमा प्लान है | मतलब इस प्लान का Share Market से कोइ लेना देना नही है |

यह Plan व्यक्ति के बढ़ते Hospital के खर्चो में सहयता करता है | इस Lic Jeevan Arogya Plan में आप खुद को या पत्नी, बच्चों, माता-पिता के साथ-साथ सास और ससुर को भी कवर कर सकते हैं। जीवन आरोग्य प्लान के स्वास्थ्य बीमा प्लान है जिसको आप स्वास्थ्य खर्चो के backup के रूप में काम ले सकते हो | आएये जानते है पूरा इस प्लान के बारे में |

Lic Jeevan Arogya Plan Hindi ( Age Table )

CriteriaMinimumMaximum
Age at Entry For Self/spouse18 Years65 Years
Age at Entry For Children91 Days17 Years
Age at Entry For Presents18 Years75 Years
Age at Maturity80 Years
Lic Jeevan Arogya Plan ( Age Table )

Lic Jeevan Arogya Plan Hindi बेनिफिट ( Benefit )

अस्पताल नकद लाभ Hospital Cash Benefit ( HCB )

हॉस्पिटल कैश बेनिफिट वो होता है सिक्क्नेस और Accident Injure के कारण कोइ भी हॉस्पिटल में दाखिल होता है तो उसे normal Cash Benefit मिलता है मतलब हॉस्पिटल कैश बेनिफिट मिलेगा इस प्लान के अनुसार |  

हॉस्पिटल कैश बेनिफिट आपको Daily Basic पर आपको मिलेगा | यानिकी की आप per Day का जो प्लान चुनते है जेसे  rs -1000 day , 2000 day , 3000 day , 4000 day

CriteriaMinimumMaximum
Daily hospitalization
Benefit
Rs – 1000 a day excluding ICURs – 4000 a day excluding ICU

प्रमुख सर्जिकल लाभ ( Major surgical benefit )

इस बेनिफिट मेजर सर्जिकल में मिलता है जेसे – Repair of Mitral Valve , Heart-lung or Heart Transplantation, Repair of Aortic Valve आदि इन सभी Surgeries’ में यह बेनिफिट मिलता है | यह हॉस्पिटल कैश बेनिफिट का 100 Times होता है जेसे आपने Rs-1000 Per Day का प्लान लिया है तो यह उसका 100 Times होता मतलब 1 लाख |

डे केयर प्रोसीजर बेनिफिट ( Day Care Procedure Benefit )

इस बेनिफिट की वजह से LIC का यह प्लान ज्यादा बिकता है | डे केयर बेनिफिट जेसे कोइ भी व्यक्ति हॉस्पिटल जाता है और उसे वंहा उसे 2 या चार Hours लगते है तो भी उस समय भी आपको प्लान का बेनिफिट मिलेगा |

5. मिनिमम सम अस्सुरेड | ( Minimum Sum Assured )

इस प्लान के अंदर आप कम से कम 1 लाख तक का सम अस्सुरेड ले सकते है | और ज्यादा  से ज्यादा आप 4 लाख तक का |

7. ग्रेस पीरियड | ( Grace Period )

ग्रेस पीरियड का मतलब है प्रिमयम को पे करने के लिए अतरिक्त समय जो प्रिमयम पे करने की Date निकलने के बाद जो प्रिमयम पे करने का अतरिक्त समय मिलता है उस ग्रेस पीरियड कहा जाता है  | इस ग्रेस पीरियड के दोरान भी प्लान की पूरी कवरेज बनी रहती है | अगर इस ग्रेस पीरियड के अंदर क्लेम आता है तो lic उसका भुक्तान करती है

ग्रेस पेरोइड इस बात  पर निर्भर करता है की प्रीमियम पेमेंट का कोनसा मोड आपने चुना है यदि बीमा धारक ने 1 वर्ष का Mode चुना है तो उन्हें ग्रेस पीरियड 30 दिनों का मिलता है

अगर बिमा धारक ने 6 महीने का मोड चुना है तो उसे 15 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है

6. राइडर्स | ( Riders )

इस प्लान में आप अलग से कुछ एडिसनल प्लान्स ऐड करवा सकते हो |

प्लान रीडर का मतलब होता है Main प्लान के अलावा अतरिक्त बेनिफिट और इन राइडर को लेने के लिए अतरिक्त प्रियमियम का भुक्तान करना होता है |

  •  एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर ( Accident Benefit Rider )
  • न्यू ट्रेम अस्सुरांस  राइडर ( New Term Assurance Rider )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top