Use of was were

Use of Was and Were – Hindi Meaning, Simple Rules, 100 Example Sentences, Exercises and more

दोस्तों,

आज हम Use of was and were | Hindi Meaning, Simple Rules, Example Sentences Exercises More सभी के बारे में जानेगे अगर आप भी जानना चाहते हैं Was WERE का क्या मतलब होता है Was and Were – का प्रयोग कब करे Was Were – से कैसे सेंटेंस बना सकते हैं Was Were – से जुड़ी हुई पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी |

आप थोड़ा सा समय निकाल कर इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपको Was Were – की A से Z तक की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाए अगर भविष्य में कभी भी आपको Was Were – से बने हुए सेंटेंस बनाने हो या पढ़ने हो तो आप आसानी से कर पाओगे क्योंकि इस पूरे पोस्ट में मैंने Was Were – से जुड़ी हुई लगभग सारी जानकारियां दी है |

चलिए जानते हैं आज इस पोस्ट में हम क्या-क्या कवर करेंगे |

  • What is Hindi meaning of was were – | क्या अर्थ है
  • When to use was were – | प्रयोग कब करे 
  • Example Sentences of was were – Affirmative, Negative, Interrogative, Negative Interrogative, WH Question 

Use of Was and Were – Hindi Meaning, Simple Rules, 100 Example Sentences, Exercises More

Use of was were
use of was were

What is meaning of was and were | का क्या अर्थ है

दोस्तों was were का Hindi मतलब होता है – था, थी, थे, थें | was were का उपयोग Past Tense के वाक्यों में किया जाता है |

जब भी हमें था, थी, थे, थें से English में वाक्य बनाने होते हैं तो हम was और were का उपयोग करते हैं | जब भी हम किसी वस्तु व्यक्ति जगह की पुरानी ( past ) की स्थिति बतानी होती है तो हम was और were का उपयोग करते है |

How to use was and were | कैसे प्रयोग करे  

दोस्तों आइये जानते है कब कोनसे sentence में  was लगाना है और कब were का प्रयोग करना  है | इनको कब लगाना है इसके लिए बहुत ही आसान rule बनाया गया है जिनको आप आसानी से समाज सकते है |

तो दोस्तों सबसे पहले जानते है was or were का प्रयोग कब करना है जब भी आपको कोई ” था “, ” थी “, ” थे “, ” थें ” का sentence बनाना है उसमे was were का प्रयोग होगा |

I, He, She, It तथा Singular Noun के साथ Was का प्रयोग होगा | 

We, You, They, तथा Plural Noun के साथ ware का प्रयोग होगा | 

दोस्तों निचे दी गई Table में आप समझ सकते है Singular और Plural Noun किसके साथ was और were में से कोनसी Verb लगेगी |

Table : Singular and Plural Noun with Was Were

[wptb id=968]

Second टेबल में Singularऔर Plural Noun के साथ was और were से बने Sentences बताये गए है जससे आपको Singular और Plural Noun को समझने में आसानी होगी |

Table : Singular and Plural with was were Example Sentences 

[wptb id=972] 

Use of was and were with Affirmative Sentences Hindi English | सकारात्मक वाक्य

Rule – Subject + was/were + Complement

निचे दी गई table में कुछ was और were से बने affirmative example sentences बताये गए है |

Table : was and were with affirmative sentences 

[wptb id=1019]

Use of was and were with Negative Sentences Hindi English | नकारात्मक वाक्य

निचे दी गई table में was और were से बने कुछ negative example sentences बताये गए है | नकारात्मक वाक्य वह होते हैं जिसमें नहीं लगा होता है तो नहीं वाले सेंटेंस बनाने के लिए हमें Not का इस्तेमाल करना होता है इसका एक छोटा सा Rule है वह नीचे दिया गया है इसके अलावा एक example sentences की टेबल नीचे दी गई है जिससे आपको नकारात्मक वाक्यों को समझने में आसानी होगी |

Rule – Subject + was/were +not + Complement

Table : was and were with negative sentences 

[wptb id=1021]

Use of was and were with Interrogative Sentences Hindi English | प्रश्नवाचक वाक्य

प्रश्नवाचक वाक्य वह होते हैं जिसमें प्रश्न पूछा जाता है यानी कि उसमें ” क्या ” लगा होता है जितने भी सारे वाक्य जो क्या से शुरू होते हैं उन्हें हम प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैं प्रश्नवाचक वाक्य बनाने के लिए was और were को वाक्य के पहले लगा दिया जाता है और वाक्य खत्म होने के बाद वाक्य के अंत में एक प्रश्नवाचक चिन्ह ” ? ” भी लगाया जाता है नीचे दिए गए कुछ प्रश्नवाचक वाक्यों के उदाहरण से आप समझ सकते हैं कि प्रश्नवाचक वाक्य इस कैसे बनते हैं |

Rule: Was/were + Subject + Complement?

Table : was and were with interrogative sentences 

[wptb id=1023]

Use of was and were with Negative Interrogative Sentences Hindi English | नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य

नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य वह होते हैं जिसमें प्रश्न भी पूछा जाता है और उसमे नहीं भी होता है यानी कि उसमें ” क्या ” लगा होता है और साथ में नही भी होता है जितने भी सारे वाक्य जो क्या से शुरू होते हैं और नही भी होता है उन्हें हम नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैं नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य बनाने के लिए was were को वाक्य के पहले लगा दिया जाता है और Subject (कर्ता ) के बाद Not लगता है |

नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य खत्म होने के बाद वाक्य के अंत में एक प्रश्नवाचक चिन्ह ” ? ” भी लगाया जाता है नीचे दिए गए कुछ नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्यों के उदाहरण से आप समझ सकते हैं कि प्रश्नवाचक वाक्य कैसे बनते हैं |

Rule: Is/Am/Are + Subject + Not + Complement?

Table : was and were with negative affirmative sentences 

[wptb id=1026]

Use of was and were with WH Question Sentences Hindi English | WH प्रश्न वाक्य

WH प्रश्न वाक्य वह होते हैं जिन वाक्यों में ” क्यों ” “कौन ” ” कैसे ” ” कब ” जैसे शब्द होता है उन्हें हम WH प्रश्न वाक्य कहते हैं नकारात्मक WH प्रश्न वाक्य बनाने के लिए Wh words को वाक्य के पहले लगा दिया जाता है और उसके बाद was/were | WH प्रश्न वाक्य वाक्य खत्म होने के बाद वाक्य के अंत में एक प्रश्नवाचक चिन्ह ” ? ” भी लगाया जाता है नीचे दिए गए कुछ WH प्रश्न वाक्य वाक्यों के उदाहरण से आप समझ सकते हैं कि WH प्रश्न वाक्य was/were से कैसे बनते हैं |

Rule:  W.H Que + Was/Were + Subject + (Not) + Complement?

Table : was and were with WH Question sentences 

[wptb id=1028]

Use Of was were with Exercise Sentences (worksheet) Hindi and English
  1. भाई साहसी था 
  2. तुम चतुर थे 
  3. मैं ईमानदार व्यक्ति था 
  4. मैं तुम्हारा दोस्त था 
  5. मैं तुम्हारे साथ था 
  6. वह लड़की थी 

Answers

  1. brother was brave
  2. you were smart
  3. I was honest person
  4. I was your friend
  5. I was with you
  6. she was girl

Use of was were video

YouTube Video Click Here – English Yug

Also Read – use of is am are

Conclusion

दोस्तों ,

आशा करता हूं कि मैंने Use of was were इस पोस्ट में आपको आसान भाषा में was और were के बारे में पूरी जानकारी दी है आप आपकी राय कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं और अगर आपको Post अच्छी लगी हो और लगता है इस Post में was/were को आसान तरीके से बताया गया है तो आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ यह पोस्ट शेयर जरूर करें

आप was/were से जुड़े हुए सेंटेंस बनाकर उन पर अभ्यास कर सकते हैं|

FAQ

What is meaning of was were?

दोस्तों was were का Hindi मतलब होता है – था, थी, थे, थें | was were का उपयोग Past Tense के वाक्यों में किया जाता है |

When to use is am are?

जब भी आपको कोई ” था “, ” थी “, ” थे “, ” थें ” का sentence बनाना है उसमे was were का प्रयोग होगा |

Was Were Simple sentences?

1st Person
I was poor  | मैं गरीब था  
We were poor | हम गरीब थे  

2nd Person
You were rich | तुम अमीर थे 
You are rich | तुम लोग अमीर थे 

3rd Person
He were Rich | वह अमीर थे  ( He /she/It 
They were Rich | वह अमीर थे  

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top