DSLR Full Form In Hindi – दोस्तों आज के समय में कैमरे का नाम बहुत सारे लोग ने सुना है और कैमरे के बारे में अच्छी तरह से वह जानते हैं आपके मोबाइल में भी कैमरे का ऑप्शन है बहुत बार हम मोबाइल को खरीदते समय एक अच्छे कैमरे का फीचर जरूर से देखते हैं क्योंकि एक अच्छा कैमरा होना हमारे फोन के लिए जरूरी है क्योंकि हम कहीं पर भी फोटो क्लिक करते हैं तो वह क्लियर आने जरूरी है लेकिन जब भी हम नया कैमरा खरीदने जाते हैं तो डीएसएलआर कैमरे की सलाह दी जाती है अगर मोबाइल में कितना भी अच्छा कैमरा क्यों ना हो लेकिन शादी पार्टियों में यह अन्य किसी प्रोग्राम में लोग डीएसएलआर से पिक्चर लेना पसंद करते हैं और डीएसएलआर से पिक्चर का क्वालिटी बहुत ही शानदार आता है
तो अब आपके सामने यह प्रश्न जरूर से उतरा होगा कि आखिरकार डीएसएलआर कैमरा होता है क्या है और क्यों इसे पिक्चर इतना क्लियर आता है और यह किस प्रकार से काम करता है तो आपको ज्यादा जरूरत नहीं है सोने की आज के इस आर्टिकल में मैं सारी चीज कर करूंगा बहुत ही आसान तरीके से आपको समझाने की कोशिश करूंगा कि आपकी डीएसएलआर कैमरा होता क्या है इसको किसने बनाया इसका पूरा नाम क्या है यानी कि ऐसे लेकर ज तक की सारी जानकारी में इस आर्टिकल में आपको दूंगा
DSLR Full Form In Hindi -DSLR क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है ?
तो सबसे पहले जान लेते हैं की डीएसएलआर का फुल फॉर्म क्या होता है तो दोस्तों डीएसएल का फुल फॉर्म होता है Digital Single-Lens Reflex, आपने अनु को बाहर शादियों में देखा होगा कि फोटोग्राफर के पास डीएसएलआर कैमरा होता है जिसमें एक लेंस लगा होता है लेंस के माध्यम से फोटो ली जाती है इस कमरे का उपयोग ज्यादातर शादियों में फोटो स्टूडियो वालों के द्वारा फोटोग्राफर के द्वारा और जो भी बड़े-बड़े युटयुबर्स हैं उनके द्वारा और जो भी फोटोग्राफी करते हैं जो भी नेचर फोटोग्राफर होते हैं उनके पास ज्यादातर ही कैमरा मिलता है डीएसएलआर कैमरा से जो भी आप फोटो क्लिक करते हो उसकी क्वालिटी बहुत ही शानदार आता है बहुत ही क्लियर रहता है.
दोस्तों हमने DSLR Full Form In Hindi तो जान लिया है तो आईए जानते हैं डीएसएलआर कैमरा के बारे में और भी बहुत कुछ
DSLR कैमरा का इतिहास
तो दोस्तों डीएसएलआर कैमरा का जो इतिहास है उसके बारे में थोड़ा जान लेते हैं डीएसएलआर कैमरे क्वेश्चन 1969 में Willard S. Boyle और George E. Smith दोनों ने डिजिटल सेंसर का उपयोग करके पहले इमेज टेक्नोलॉजी का निर्माण किया था इसके बाद 1975 में कोटक कंपनी के एक इंजीनियर ने स्वीडन सेशन थे जिन्होंने डिजिटल कैमरे का आविष्कार किया था और मैं कोटक माइक्रोन इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी ने 0.3 एमपी सीडी का इमेज सेंसर का निर्माण किया था और यह एक मिलियन से भी अधिक पिक्सल का मिश्रण था
DSLR कैमरा के बेनिफिट
- DLSR कैमरा का जो फॉक्स का स्पीड होता है वह काफी जबरदस्त होता है काफी तेज होता है
- DLSR कैमरा से ली गई तस्वीर बहुत ही क्लियर साफ और उनकी कलर काफी क्वालिटी में आते हैं
- DLSR कैमरा की तस्वीर हाई क्वालिटी एचडी क्वालिटी में होती है
- DLSR कैमरा में Interchangeable Lens का प्रयोग होता है।
- DLSR कैमरा में डस्ट रिमूवल सिस्टम लगा होता है जो धूल को कैमरा के लेंस तक पहुंचने नहीं देती।
- इसमें ऑप्टिकल Viewfinder का उपयोग होता है।
- DSLR कैमरा में आप फ़िल्टर का उपयोग कर सकते है।
- DSLR कैमरे से ली गई तस्वीर को अगर आप कितना भी झूठ कर लेते हो तो भी ऑब्जेक्ट के पिक्सेल फटते नहीं है
DSLR VS SLR कमरे में अंतर
- SLR पुराने जमाने में कैमरे का उपयोग किया जाता था जिसमें रोल का उपयोग होता था लेकिन उसका जो लेटेस्ट वर्जन है वह डीएसएलआर कैमरा है
- SLR में सिंगल लैंस लगा सकते थे लेकिन डीएसएलआर कैमरे में आप मल्टीप्ल लेंस लगा सकते हैं जिससे जूमिंग और इमेज की क्वालिटी काफी शानदार आती है
- DSLR में SLR की अपेक्षा Camera Lens, Reflex Mirror , Focal Plan Shutter, Image Sensor, Matte Focusing Screen, Condenser Lens, Pentaprism और View Finder eyepiece जैसे कई अधिक फीचर मौजूद हैं ।
- SLR में कैमरा रोल (रील )में रोल यानी की REEL लगानी पड़ती थी और आप एक निश्चित मात्रा में ही फोटो क्लिक कर पाते थे या फोटो सेव कर पाते थे लेकिन डीएसएलआर कैमरा में ऐसा नहीं है डीएसएलआर कैमरे में आप बहुत सारी फोटोस क्लिक कर सकते हैं
- SLR कमरे में अगर आपने कोई फोटो क्लिक किया है तो वह फोटो रियल में कैप्चर हो जाती थी से हो जाती थी आप उसे फोटो को डिलीट या क्लियर नहीं कर सकते थे लेकिन डीएसएलआर कैमरा में आप किसी भी फोटो को डिलीट कर सकते हैं
Conclusion
हमने इस आर्टिकल में आपको DSLR Full Form In Hindi और इसके अलावा डीएसएलआर कम रे के बेनिफिट्स और डीएसएलआर एसएलआर में क्या अंतर है सारी चीज के बारे में बताया है तो अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आपके दोस्त और फैमिली मेंबर्स के साथ जरूर से शेयर करें
Read This Also