Tafcop Telcom Portal (1)

Tafcop Portal Kya Hai | आपके नाम पर कितने सिम कार्ड है | tafcop portal dgtelecom 6 Step by Step जाने

दोस्तों आज हम जानेंगे Tafcop Portal Kya Hai | आपके नाम पर कितने सिम कार्ड है | tafcop dgtelecom 6 Step by Step जानेcop Portal  Full Details In Hindi

Tafcop Portal Kya Hai

Telecom Regulatory Authority of India यानी कि ट्राई ने एक नया पोर्टल लाया है इस पोर्टल का नाम है Tafcop | Tapcop पोर्टल पर आप चेक कर सकते हैं कि आपके आईडी प्रूफ से यानी कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चल रहे हैं|

अगर कोई sim Card आपने नहीं लिया है तो पोर्टल पर देखने के बाद में ऑनलाइन ही आप उसे रिपोर्ट कर सकते हैं सिम कार्ड को बंद करा सकते हैं

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि कई बार आप सभी ने न्यूज़ में देखा होगा कि कई बार जब कोई आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जाता है | और कोई भी ऑनलाइन ठगी की जाती है उस मौके पर जो मोबाइल नंबर यूज़ किया जाता है उस मोबाइल number के जो असली मालिक होते हैं उन्हें पता भी नहीं होता है कि उनके नाम से कोई भी ऐसा सिम कार्ड चल रहा है

हालांकि इससे पहले ऐसा कोई तरीका मौजूद नहीं था कि पहले से ही हम डिटेल को चेक कर सके लेकिन वर्तमान में ट्राई ने जो पोर्टल लाया है Tafcop इस पोर्टल पर आप चेक कर सकते हैं कि आपके नाम से कितने सिम चल रही है आपके आईडी प्रूफ पर कितनी सिम कार्ड फिलहाल में चल रही है आज हम इस पोस्ट में इसी पोर्टल का पूरा डिटेल जानेगे |

Tafcop पोर्टल पर कैसे Log in करे |

सबसे पहले गूगल या यूआरएल बार में आप Tafcop.Dgtelecom.Gov.In टाइप करें जो वेबसाइट सबसे पहले आएगी उस वेबसाइट पर क्लिक करें उस वेबसाइट को ओपन करें उसके बाद उसमें सबसे पहले आपका जो मोबाइल नंबर हाल ही में चल रहा है उसका डिटेल पूछा जाएगा आपको नंबर सबमिट करने हैं जो आपके पास फिलहाल में चल रहे हैं | उसके बाद इस पोर्टल के द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर भेजा जाएगा वह ओटीपी नंबर आपको वेबसाइट के ऊपर सबमिट करना है |

इसके बाद में आप आसानी से इस वेबसाइट पर लॉगइन कर पाओगे लॉगइन होने के बाद आपको जितने भी नंबर आपके आधार कार्ड से आपके नाम से चल रहे हैं वह सारे आपको उस पेज पर दिखाई देंगे मोबाइल नंबर आप देखने के बाद आप निर्णय ले सकते हैं कि कौन सा नंबर आपके पास है या आप चला रहे हैं अगर जो नंबर आप नहीं चला रहे हैं उनका आप ऑनलाइन ही रिपोर्ट सबमिट कर सकते हैं

नंबर परमानेंटली बंद करवा सकते हैं जैसे ही आप उस नंबर की रिपोर्ट सबमिट करोगे तो आपको एक टिकट नंबर दिया जाएगा जिससे आप उस नंबर का स्टेटस देख सकते हो |

निचे Step by Step सारी प्रकिर्या बताई गई है | 

1. Step – सबसे पहले गूगल या यूआरएल बार में आप Tafcop.Dgtelecom.Gov.In टाइप करें |

Tafcop.Dgtelecom.Gov.In Search in Google (1)
Tafcop.Dgtelecom.Gov.In Search in Google (1)

2. Step – सबसे पहले आएगी Tafcop.Dgtelecom.Gov.In उस वेबसाइट पर क्लिक करें उस वेबसाइट को ओपन करें | 

open this website - Tafcop.Dgtelecom.Gov.In (1)
open this website – Tafcop.Dgtelecom.Gov.In (1)

3. Step –  आपका जो मोबाइल नंबर ( Active Mobile Number )  हाल ही में चल रहा है उसका डिटेल पूछा जाएगा वो मोबाइल नंबर आपको  सबमिट करने है|

tafcop portal
tafcop portal

4. Step – Request OTP पर Click करे उसके बाद पोर्टल दुवारा एक 6 अंको का OTP आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जायगा वो आपको पोर्टल पर Summit करना है | 

tafcop portal OTP
tafcop portal OTP

5. Step – अब आप पोर्टल पर log in हो जाओगे | अब आप वो सरे नंबर देख पाओगे जो आपके aadhar card से चल रहे है आपके नाम पर चल रहा है | और जो नंबर आपने नहीं लिया है या आप इस्तमाल नहीं कर रहे हो | वो नंबर आप Select करके report पर क्लिक करे | 

tafcop portal Log in (1)
tafcop portal Log in (1)

6. step – report पर Click करने के बाद आपको एक टिकट नंबर/रिपोर्ट नंबर प्राप्त होंगे जिससे आप आप उस नंबर का स्टेटस चेक कर  सकेंगे | 

TAFCOP Portal से फायदा 

  • इससे आपको पता चल जाता है कि आपके नाम से कितने नंबर चल रहे हैं और आप जो सिम आपने कभी ली है और वह गुम हो गई है या आप चाहते हैं कि इस सिम नंबर को मैं चलाना नहीं चाहता तो वह भी आप बंद करवा सकते हैं |
  • अगर किसी व्यक्ति के नाम से 9 से अधिक सिम नंबर चल रहे हैं तो व्यक्ति को एक मैसेज भेजा जाएगा| एक ही नंबर से अगर आप इस पोर्टल पर लॉगइन करोगे तो आपको आपके नाम के सारे मोबाइल नंबर दिखाई देंगे |

 

इन्हे भी पढ़े 

You Tube Channel – English Yug

What is Tafcop?

Telecom Regulatory Authority of India यानी कि ट्राई ने एक नया पोर्टल लाया है इस पोर्टल का नाम है Tafcop | Tapcop पोर्टल पर आप चेक कर सकते हैं कि आपके आईडी प्रूफ से यानी कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चल रहे हैं|

How can I know how many sim on my name?

https://tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट पर लॉगइन कर पाओगे लॉगइन होने के बाद आपको जितने भी नंबर आपके आधार कार्ड से आपके नाम से चल रहे हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top